दो रियर कैमरे के साथ भारत में लांच हुअा Flipkart Billion Capture+

11/10/2017 2:10:59 PM

जालंधरः देश की सबसे बडी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को  'मेड फॉर इंडिया' ब्रांडिंग के तहत पेश किया है। इस नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के बिलियन ब्रांड के तहत बनाया गया है। कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपए है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। दोनों वेरिएंट्स मिस्टिक ब्लैक और डेज़र्ट गोल्ड कलर वेरिएंट अॉप्शन्स में मिलेंगे। इसकी बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगी। 

  
बिलियन कैप्चर+ के फीचर्सः

 डिस्प्ले   5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल्स)
 प्रोसैसर    क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर
 रैम   3GB/4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज   32GB/64GB
 माइक्रोएसडी कार्ड    128GB
 रियर कैमरा    13MP(आरजीबी)/13MP(मोनोक्रोम)
 फ्रंट कैमरा  8MP
 अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.2नॉगट
 बैटरी  3500mAh

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static