दो रियर कैमरे के साथ भारत में लांच हुअा Flipkart Billion Capture+
11/10/2017 2:10:59 PM

जालंधरः देश की सबसे बडी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 'मेड फॉर इंडिया' ब्रांडिंग के तहत पेश किया है। इस नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के बिलियन ब्रांड के तहत बनाया गया है। कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपए है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। दोनों वेरिएंट्स मिस्टिक ब्लैक और डेज़र्ट गोल्ड कलर वेरिएंट अॉप्शन्स में मिलेंगे। इसकी बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगी।
बिलियन कैप्चर+ के फीचर्सः
डिस्प्ले | 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल्स) |
प्रोसैसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर |
रैम | 3GB/4GB |
इंटर्नल स्टोरेज | 32GB/64GB |
माइक्रोएसडी कार्ड | 128GB |
रियर कैमरा | 13MP(आरजीबी)/13MP(मोनोक्रोम) |
फ्रंट कैमरा | 8MP |
अॉपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 7.1.2नॉगट |
बैटरी | 3500mAh |