लॉकडाउन के दौरान ट्रक ड्राइवर्स की मदद कर रही यह मोबाइल एप्प

5/1/2020 4:22:21 PM

गैजेट डैस्क: देशभर के तमाम ट्रक ड्राइवरों को इस लॉकडाउन के दौरान राजमार्गों पर ढाबा और मैकेनिक की दुकानों के नहीं खुलने के कारण काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। हालांकि एक मोबाइल एप्प ऐसी भी उपलब्ध की गई है जिसने ड्राइवर्स की परेशानियों को काफी हद तक कम कर दिया है। इस एप्प का नाम है फ्लीका (fleeca) है जिसने अब तक 3,000 ट्रक ड्राइवर्स की मदद की है। इस एप्प के जरिए ड्राइवर्स को मेडिकल, खाने-पीने की चीजें और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया गया है।

आपको बता दें कि फ्लीका इंडिया एक टायर प्रबंधन स्टार्टअप है जिसने लॉकडाउन के दौरान राजमार्गों पर स्थित अपने 250 से अधिक सेंटर्स को चालू किया हुआ है। इस लॉकडाउन के समय राजमार्गों पर ट्रक ड्राइवर्स से मरम्मत के नाम पर ऊंची कीमतें वसूली जा रही है लेकिन इस कम्पनी का दावा है कि वह इस मुश्किल घड़ी में भी सही मूल्य के साथ तत्काल सेवा मुहैया करवा रही है। इसके अलावा +91-7733999944 पर कॉल करके भी मदद ली जा सकती है। फ्लीका सेंटर्स की टीम वर्तमान में 9 राज्यों में 13 राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर काम कर रही है। इनमें दिल्ली-अहमदाबाद-मुंबई, दिल्ली-नासिक-मुंबई, मुंबई-बैंगलोर-चेन्नई, दिल्ली-कोलकाता, जयपुर-गांधीधाम, चित्तौड़- नीमच-दाहोद, पुणे-सोलापुर-हैदराबाद के राजमार्ग शामिल हैं।

 

 

Hitesh