Ola अगले साल भारत में लॉन्च करेगी अपना इलैक्ट्रिक स्कूटर

11/22/2020 4:16:24 PM

ऑटो डैस्क: भारत की राइडशेयरिंग कंपनी ओला (Ola) जल्द अपने इलैक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। इस कोशिश से लोगों को हीरो इलैक्ट्रिक, बजाज ऑटो और ओकीनावा के इलैक्ट्रिक स्कूटर्स के अलावा भी एक नया विकल्प मिलेगा। इलैक्ट्रिक स्कूटर को बनाने के लिए ओला ने नीदरलैंड्स की कंपनी Etergo BV का अधिग्रहण किया है। अगले साल जनवरी में ओला भारत में पहला स्कूटर लॉन्च कर सकती है।

इलैक्ट्रिक स्कूटर के अलावा ओला भारत में मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिश में कई राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है। ओला की कोशिश है कि वह आने वाले समय में भारत में इलैक्ट्रिक स्कूटर के जरिये लोगों को एक ऐसे विकल्प से रूबरू कराए, जो बेहद जरूरी और किफायती भी हो। कंपनी ने टारगेट रखा है कि पहला स्कूटर लॉन्च करने के एक साल के अंदर 10 लाख इलैक्ट्रिक स्कूटर बेचे जाएं।

Hitesh