2018 में बढ़े 'Fileless' साइबर अटैक्स, कॉर्पोरेट नेटवर्क्स हुए प्रभावित

8/1/2018 10:15:01 AM

जालंधर : ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी फर्म Mcafee Labs ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2018 में "Fileless" साइबर अटैक्स की संख्या काफी बढ़ी है और इससे सबसे ज्यादा कॉर्पोरेट नैटवर्क प्रभावित हुए हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक "Fileless" अटैक सीधा ही सिस्टम की मैमोरी पर होता है जिसका पता लगाना काफी मुश्किल है। 2018 में इस तरह के थ्रैट के शिकार साधारण कन्ज्यूमर से लेकर कार्पोरेट यूजर्स तक हुए हैं।

 

 

क्या है 'Fileless' अटैक

अन्य साइबर अटैक्स की तरह 'Fileless' अटैक से कम्प्यूटर में मालवेयर नहीं पहुंचाया जाता बल्कि सिस्टम में पहले से ही इंस्टाल्ड टूल्स का उपयोग कर मैमोरी पर अटैक किया जाता है। माना जा रहा है कि सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर व  विंडोज बेस्ड एप्लीकेशन्स पर यूजर के भरोसे को तोडऩे के लिए अब इस तरह के अटैक्स का उपयोग किया जा रहा है। 

Jeevan