FIFA World Cup 2018 के मौके पर गूगल ने बनाया नया डूडल

6/14/2018 10:17:27 AM

जालंधरः फीफा वर्ल्ड कप 2018 का अागाज हो गया है। इस दौरान अमेरिकी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने इस दिन को खास बनाते हुए नया डूडल बनाया है। फीफा वर्ल्ड कप का अाज पहला मैच रूस और सउदी अरब के बीच खेला जाएगा, जिसमें 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 15 जूलाई तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप में इन टीमों के बीच कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे। अाज का पहला मैच रूस के मॉस्को में लुज्निकी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

 

इसके अलावा भारतीय समय अनुसार यह मैच रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। फीफा वर्ल्ड कप के यह मैच 11 शहरों के 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस मैच को जीतने वालों को 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्रॉफी मिलेगी। जिसकी कुल राशि लगभग 53 अरब रुपए है। इसमें विश्व चैंपियन को तीन करोड़ 80 लाख डॉलर यानी (225 करोड़ रुपए) मिलेंगे जो कि पिछली बार से 30 लाख डॉलर अधिक हैं।

Punjab Kesari