रिलीज़ हुआ FAU-G गेम का टीज़र, गलवान घाटी की दिखी झलक

10/26/2020 12:13:48 PM

गैजेट डैस्क: PUBG मोबाइल गेम के भारत में बैन हो जाने के बाद FAU-G गेम का ऐलान किया गया था। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करके इस गेम के बारे में जानकारी दी थी। अब एक बार फिर अक्षय कुमार ने इस गेम की टीज़र वीडियो को रिलीज़ किया है। FAU-G गेम का पहला एपिसोड गलवान घाटी पर आधारित है, जिसे कि आप गेम के टीज़र में भी देख सकते हैं। टीज़र की यह वीडियो करीब एक मिनट लम्बी है। खास बात यह है कि FAU-G गेम में प्लेयर्स भारतीय सेना के अवतार में होंगे।

 

भारत में ही तैयार की गई है यह गेम

FAU-G गेम को भारतीय गेम डेवलपर कंपनी nCore गेम्स ने तैयार किया है। इस गेम को लेकर एनकोर के को-फाउंडर विशाल गोंडल ने कहा है कि, "यह गेम पबजी मोबाइल को रिप्लेस करेगी और यह लोकल और ग्लोबल स्तर पर लोकप्रिय होगी।

इस गेम के बारे में ऐलान करते हुए अक्षय कुमार ने ट्वीट के जरिए बताया था कि इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को जाएगा। आपको बता दें कि 'भारत के वीर' सेना के जवानों को समर्पित एक संस्था है जिसकी स्थापना गृह मत्रालय की ओर से की गई है। 

Hitesh