गूगल प्ले स्टोर पर पाई गई ढेरों फेक Antivirus एप्स, इस तरह करें अपना बचाव

9/12/2019 2:19:05 PM

गैजेट डैस्क : अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एंटीवायरस एप का इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को पढ़ने की आपको सख्त जरूरत है। एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि प्ले स्टोर पर कई फेक एंटीवायरस एप्स उपलब्ध की गई हैं जिन्हें काफी यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। 

  • आपको जानकर हैरानी होगी कि प्ले स्टोर पर Virus Cleaner और Antivirus जैसी कई फेक एप्स पाई गई हैं जिन्हें एक लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह एप्स असली एंटीवयरस एप की ही नकल करती हैं और 'Scan device for virues' जैसे फंक्शंस ऑफर करती हैं जोकि असल में कोई काम नहीं करते हैं। 

क्यों उपलब्ध की गई हैं ये फेक एप्स

इन फेक एंटीवायरस एप्स को उपलब्ध करवाने के पीछे का मुख्य मकसद केवल विज्ञापन दिखाना होता है और ज्यादा डाउनलोड्स की मदद से रेवन्यू जेनरेट करके पैसे कमाना होता है। Quick Heal सिक्यॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट के जरिए बताया है कि इन एप्स में एंटीवायरस इंजन मौजूद नहीं है जिसकी वजह से यह वायरस को स्कैन कर पाने में असमर्थ हैं। फेक एंटीवायरस एप्स में सिर्फ मलिशियस एप्स और मैमोरी क्लीन एप्स की लिस्ट मौजूद है जोकि अपडेट तक नहीं होती है। 

एप्स दिखा रही फेक रिजल्ट

इन एंटीवायरस एप्स के जरिए जब स्कैनिंग की जाती है तो ये फेक रिजल्ट्स शो करती हैं। ये एप्स कई प्रीडिफाइंड परमिशंस भी लेती हैं जोकि बाकी एप्स को रिस्की दिखाने के लिए काम में लाए जाती हैं। 

इस तरह करें अपना बचाव

प्ले स्टोर पर मौजूद इन फेक एप्स को रिमूव करने के लिए गूगल लगातार कोशिश कर रही है और इनकी पहचान करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है लेकिन फिर भी ढ़ेरो एप्स प्ले स्टोर पर पहुंच जाती हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए समझदारी भरा फैसला यही है कि सिर्फ भरोसेमंद और पॉप्युलर एप को ही डाउनलोड किया जाए ताकि वायरस से प्रभावित व विज्ञापन दिखाने वाली एप्स आपके स्मार्टफोन तक पहुंच न बना पाएं। 
 

Hitesh