अब फेसबुक पेश करेगी अपना ऑग्मेंटेड रियलिटी चश्मा

8/20/2017 2:35:16 PM

जालंधर- दुनियाभर में फेसबुक को बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया जाता है और इसके कारण कंपनी द्वारा अपने यूजर्स को दी जाने वाली बेहतर सुविधा है। वहीं अब मिली जानकारी से यह पता चला है कि फेसबुक ऑग्मेंटेड रियलिटी चश्मों को डेवलप करने पर काम कर रहा है, जो डिजिटल चीजों को फिजिकल दुनिया के साथ जोड़कर दिखाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने इस प्रकार के चश्मों की फोटो पहले भी दिखाई थी और कहा था कि ये चश्मे ही ऑग्मेंटेड रिएलिटी का भविष्य है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी कंपनी इस प्रकार के प्रोडक्ट डेवलप कर रही है। 

इसके अलावा जकरबर्ग ने कहा, 'जरा सोचिए, आप कितनी चीजें कर सकते हैं, उन्हें वास्तव में फिजिकल रूप से करने की जरूरत नहीं है। आप कोई बोर्ड गेम खेलना चाहते हैं? बस हाथ घुमाइए और आपके सामने बोर्ड गेम हाजिर है।'

 

वहीं बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी आकुलस इस टेक्नोलॉजी को विकसित कर रही है, लेकिन साल 2022 से पहले इसके व्यवहार में आने की उम्मीद नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static