जल्द फेसबुक में शामिल होगा नया Unsend फीचर

4/7/2018 8:44:04 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही अपने मैसेंजर में ‘Unsend’ फीचर को पेश कर सकती है। इस नए फीचर से भेजे हुए मैसेज को वापस लिया जा सकता हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक अगले कुछ महीनों में Unsend फीचर लाने वाला है। बता दें कि ये फीचर व्हॉट्सएप्प पर 2017 में शुरू किया गया था, जिसे ‘Delete for everyone’ नाम दिया गया है।

 

इसके अलावा हाल ही में खबर आई है कि फेसबुक ने अपने सीईओ मार्क जकरबर्ग के सभी पुराने मैसेज डिलीट कर दिए हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है।बता दें कि पॉलिटिकल डाटा एनालिसिस कंपनी 'कैम्ब्रिज एनालिटिका' पर फेसबुक यूजर्स का डाटा चुराकर उसका गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इन आरोपों से फेसबुक मुसीबत में घिर गई है और यूजर्स से कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। 

Punjab Kesari