फेसबुक लाई नई क्लाउंड गेमिंग सर्विस, बिना डाउनलोड किए खेल सकेंगे हैवी गेम्स

10/28/2020 11:55:27 AM

गैजेट डैस्क: फेसबुक ने आखिरकार अपनी क्लाउड गेमिंग सर्विस को एंड्रॉयड और वेब यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। अमेरिका में अब फेसबुक यूजर्स बिना डाउनलोड किए अस्फाल्ट-9 जैसे हेवी गेम्स को भी खेल सकेंगे। हालांकि फेसबुक की इस सर्विस का उपयोग करने के लिए iOS यूजर्स को अभी लंबा इंतजार करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस गेमिंग सर्विस को फिलहाल अमेरिका में ही शुरू किया गया है, वहीं भारत समेत अन्य देशों में इसके आने की कोई खबर नहीं है।  

टैस्टिंग करने के बाद शुरू की गई है यह सर्विस

फेसबुक की क्लाउड गेमिंग सर्विस को टेस्टिंग के दौरान करीब 2,00,000 लोगों ने उपयोग किया है। कंपनी ने फेसबुक एप्प का एक अपडेट तैयार किया है जिसमें गेमिंग के लिए अलग से एक नई टैब को जोड़ा गया है। इस पर क्लिक करने पर तमाम तरह की गेम्स को बिना डाउनलोड किए खेला जा सकेगा। इससे फोन की मेमोरी की बहुत बचत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static