फेसबुक Watch प्लेटफार्म पर प्री-रोल वीडियो विज्ञापनों का करेगी परीक्षण: रिपोर्ट

2017-12-02T14:33:39.62

जालंधर- सोशल मीडिया साइट फेसबुक प्री-रोल विज्ञापनों को 'वॉच' प्लैटफॉर्म पर टेस्ट करने की योजना बना रही है। बता दें कि 'वॉच' फेसबुक का री-डिजाइन्ड प्लैटफॉर्म है जो कि क्रिएटर्स और पब्लिशर्स के लिए है। वहीं फेसबुक ने अभी इस बारे में कोई ऑफिशल घोषणा नहीं की है।

 

कंपनी ने इस साल अगस्त में 'वॉच' प्लैटफॉर्म पेश किया है जिसमें वीडियो के बीच में ऐड चलते हैं। कंपनी के मुताबिक, एवरेज तौर पर हर वीडियो के मिड रोल ऐड को तकरीबन 70 पर्सेंट पूरा देखा जा रहा है। फेसबुक की 'वॉच' वीडियो सर्विस मोबाइल, डेस्कटॉप, लैपटॉप और टीवी ऐप्स पर काम करती है। हालांकि इससे पहले फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग के कहा था कि, फेसबुक कोई ऐसा प्लैटफॉर्म नहीं है जहां कोई यूजर कोई विशेष वीडियो देखने आता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static