फेसबुक ने शुरू की अपने इस खास फीचर की टेस्टिंग, मिलेगा ये फायदा

8/28/2018 12:19:12 PM

गैजेट डेस्क- फेसबुक लगातार नए-नए फीचर की टेस्टिंग करता रहता है ताकि यूजर एक्सपरियंस को बेहतर बनाया जा सके। इसी के तहत कंपनी ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है जिसका नाम 'थिंग्स इंन कॉमन' है। इस फीचर की मदद से आपको ऐसे यूजर्स की सजेशन दी जाएगी जो आपके साथ कुछ समानताएं रखते हों। ये फीचर एक लेबल या टैग के रुप में नज़र आएगा। जानते हैं इसके बारे में...

एेसे करेगा काम

इस फीचर के अन्तर्गत किसी पेज के पोस्ट पर यदि कोई ऐसा शख्स कमेंट करता है जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है लेकिन मुमकिन है कि वह भी उसने भी उसी कॉलेज से पढ़ाई की हो जहां से आपने की है। आप भी उसी शहर से आते हों जिस शहर से वह यूजर ताल्लुक रखता हैं तो इस कमेंट करने वाले यूजर के साथ आपको ये 'थिंग्स इंन कॉमन' का टैग नजर आएगा। 


बता दें कि पिछले समय में फेसबुक पर हुए डाटा लीक विवाद के बाद उसे यूजर्स से काफी अालोचनाअो का सामना करना पड़ रहा है। एेसे में देखना होगा कि इस नए फीचर को लेकर यूजर्स कैसा रिस्पांस देते हैं। 

Jeevan