डेस्कटॉप यूजर्स के लिए फेसबुक ने जारी किया डार्क मोड, डिजाइन में भी किया गया बदलाव

5/10/2020 6:36:56 PM

गैजेट डैस्क: लंबे इंतजार के बाद फेसबुक ने आखिरकार अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डार्क मोड जारी कर दिया है। इसके अलावा कम्पनी ने अपनी डेस्कटॉप साइट के डिजाइन में भी काफी बदलाव किया है। खास बात यह है कि यदि किसी यूजर को नया इंटरफेस पसंद नहीं आता है तो पुराने इंटरफेस पर भी जा सकता है।

कम्पनी का बयान

फेसबुक ने अपने बयान में कहा है कि नया Facebook का इंटरफेस चलाना काफा आसान है। फेसबुक अपने यूजर्स को भविष्य में भी नया अनुभव देगी। कम्पनी ने दावा करते हुए कहा है कि डार्क मोड में वीडियो देखने का मजा यूजर्स को दोगुना मिलेगा। डार्क मोड में यूजर्स को बैकग्राउंड पूरी तरह से ब्लैक मिलेगी जिससे आंखों पर ब्राइटनेस का असर बहुत कम होता है।

मोबाइल वर्जन की तरह ही चलाने में है आसान

नए डेस्कटॉप वर्जन को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे यूजर को वीडियो आदि ढूंढ़ने में ज्यादा परेशानी न हो। नया डेस्कटॉप वर्जन काफी हद तक मोबाइल वर्जन की तरह ही है, जिसमें आप आसानी से इवेंट क्रिएट कर सकते हैं और ग्रुप बना सकते हैं।

 

 

Hitesh