फेसबुक पर कर रहे कोरोना वायरस से जुड़ी पोस्ट तो हो जाएं सावधान, पढ़ लें यह जरूरी खबर

8/12/2020 4:42:51 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप इन दिनों फेसबुक पर कोरोना वायरस से जुड़ी पोस्ट कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। फेसबुक अब कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़ी गलत सूचना फैलाने वालों के अकाउंट ब्लॉक कर रही है। हाल ही में फेसबुक ने भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाले करीब 70 लाख फेसबुक अकाउंट्स को हटा दिया है। इसके अलावा फेसबुक ने आतंकी संगठन से जुड़ी करीब 87 लाख पोस्ट्स को भी डिलीट किया है।

फेसबुक के मुताबिक कंपनी कंटेंट रिव्यू करने के लिए अब ऑफिस रिव्यूअर के मुकाबले ऑटोमेशन तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। फेसबुक का कहना है कि कंपनी अपनी हेट स्पीच पॉलिसी का भी तेजी से प्रसार कर रही है।

 

Choose One

Hitesh