फेसबुक ने मैसेंजर पर ग्रुप एडमिन के लिए जारी की नई अपडेट

3/22/2018 7:14:26 PM

जालंधर- सोशल मीडिया की दिग्गज वेबसाइट फेसबुक अपनी साइट को यूजर्स के लिए और बेहतर बनाने के लिए नए- नए फीचर्स को पेश करती रहती है। वहीं कंपनी अपनी मैसेंजर एप्प में नई अपडेट लेकर आई है। इस अपडेट के बाद ग्रुप एडमिन किसी भी व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को प्रमोट कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर उसे हटा भी सकेंगे। यानी इस अपडेट के बाद ग्रुप एडमिन किसी भी चैट को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकते हैं।

 

 

रिपोर्ट के मुताबिक एक joinable links को भेजकर अन्य यूजर को अपनी चैट में शामिल किया जा सकता है। joinable links पर क्लिक करते ही वह यूजर खुद ब खुद चैटिंग ग्रुप में शामिल हो जाएगा और एडमिन चाहे तो उसे हट भी सकते हैं। 

 

बता दें कि कंपनी ने बीते एक साल से मैसेंजर को लोकप्रिय बनाने के लिए ढेरों प्रयास कर रहा है जिसके लिए वह नए-नए फीचर शामिल कर रहा है। अब देखना होगा कि इस नए फीचर को यूजर्स से कैसा रिसंपास मिलता है। 
 

Punjab Kesari