जल्द भारत में शुरू होगी Facebook की पेमेंट सर्विस

4/17/2018 5:07:53 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। कंपनी अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नए- नए फीचर्स को पेश करती रहती है। वहीं कंपनी भारत में अपने यूजर्स के लिए पेमेंट सर्विस को पेश करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरु कर दी है।

 

फेसबुक यह फीचर अपने मैसेंजर एप्प में देगी और इससे यूजर्स मोबाइल रिचार्ज व फेसबुक के मार्केटप्लेस से शॉपिंग करके पेमेंट भी कर सकेंगे। वहीं कंपनी ने मैसेंजर एप्प में पेमेंट फीचर को अमरीका, फ्रांस जैसे कई देशों में पहले से ही जारी किया हुअा है।

 

 

बता दें कि हाल ही में फेसबुक से हुए डाटा लीक विवाद के चलते उसे दुनियाभर से अालोचनाअो का सामना करना पड़ रहा है। एेसे में देखना होगा कि पेमेंट सर्विस के भारत में लांच होने के बाद यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 

Punjab Kesari