Facebook ने बड़ी कंपनियों को बेचा यूजर्स का डाटा: रिपोर्ट

12/20/2018 11:46:33 AM

गैजेट डेस्क- सोशल मीडिया साइट फेसबुक को लेकर अमरीकी अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने एक बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि फेसबुक बड़ी कंपनियों को लोगों के निजी डाटा बेचती है, जिसमें लोगों के कॉनेक्ट नंबर भी साझा शामिल हैं। वहीं जिन कंपनियों को फेसबुक ने डाटा दिए हैं उनमें माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, एप्पल, स्पोटिफाई, येनडेक्स जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इतना ही नहीं फेसबुक ने नेटफिल्क्स को भी लोगों के प्राइवेट मैसेज भी पढ़ने के राइट्स दिए थे। 
फेसबुक का बयान

फेसबुक डाटा बेचने को लेकर लगातार मना करता रहा है, कंपनी ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए बयान दिया है कि उन्होंने किसी भी कंपनी को बिना लोगों के परमिशन के उनका डाटा एक्सेस करने का अधिकार नहीं दिया है और किसी भी कंपनी ने उनके 2012 में हुए समझौते को भी नहीं तोड़ा है।

इससे पहले भी लग चुके हैं आरोप

आपको बता दें कि फेसबुक पर डाटा लीक को लेकर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं, जिनमें कैम्ब्रिज एनालिटिका का मामला सबसे प्रमुख है। इसके साथ ही कंपनी पर अमरीका के चुनाव को भी प्रभावित करने का आरोप लगा है। ऐसे में देखना होगा कि इस नई खबरे के आने के बाद  कंपनी को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। 
 

Jeevan