Facebook Messenger में शामिल होने जा रहा खास फीचर, टाइपिंग से मिलेगा छुटकारा

10/7/2018 12:23:35 PM

गैजेट डेस्क- फेसबुक अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए अपनी मैसेंजर एप में एक नया फीचर लांच करने वाली है। बताया जा रहा है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स बोलकर ही अपने मैसेज टाइप कर सकेंगे और इसके जरिए आप रिमाइंडर भी तैयार कर सकेंगे। बता दें कि अभी इस नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। 

PunjabKesari
फेसबुक के अधिकारी का बयान

फेसबुक मैसेंजर के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है कि फेसबुक आंतरिक तौर पर वॉयस कमांड फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। हम अक्सर कर्मचारियों के बीच मैसेंजर को लेकर नए अनुभव करते रहते हैं। मगर अभी इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बता सकता।’ इस नए फीचर से उपयोगकर्ता को ‘हैंड‌्स-फ्री’ की सुविधा मिलेगी। 

PunjabKesari
M असिस्टेंट 

मैसेंजर के एंड्रॉयड वर्जन की कोडिंग से पता किया कि मैसेज स्क्रीन के टॉप पर M असिस्टेंट नाम से एक बटन दिया जा रहा है। इसी बटन की मदद से वॉयस कमांड फीचर एक्टिवेट किया जा सकेगा। इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद मैसेंजर यूजर बोल कर ही सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। अापको जानकारी के लिए बता दें कि इसमें दुनिया में 130 करोड़ लोग मैसेंजर का उपयोग कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static