फेसबुक मैसेंजर एप्प में आने वाला है व्हाट्सएप वाला यह धांसू फीचर

6/15/2020 6:33:04 PM

गैजेट डैस्क: फेसबुक अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही आइडेंटिटी चेक से जुड़े नए फीचर्स अपने प्लैटफोर्म में शामिल करने वाली है। Engadget की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर को सिक्योर बनाने के लिए इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन टूल शामिल किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल यूजर फेस आईडी या फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी के लिए कर सकेगा। आपको बता दें कि यह फीचर व्हाट्सएप में पहले से मौजूद है। इस फीचर के जरिए यूजर एप्प में लॉक की टाइमिंग भी सेट कर सकेंगे जैसा कि व्हाट्सएप में होता है। इसके आने के बाद कोई भी बिना आपकी इजाजत के आपका फेसबुक मैसेंजर उपयोग नहीं कर पाएगा।

सबसे पहले iOS मैसेंजर एप्प में आ सकता है यह फीचर

फिलहाल फेसबुक इस फीचर्स को iOS मैसेंजर एप्प पर टैस्ट कर रही है। फेसबुक के प्रवक्ता का कहना है कि हम यूजर्स को उनके प्राइवेट मैसेज और बाकी डीटेल्स प्रोटेक्ट करने के लिए और ऑप्शंस देना चाहते हैं जिससे उनके मैसेजिस को सुरक्षा प्रदान की जा सके।

Hitesh