फेसबुक मैसेंजर में जल्द शामिल होगा यह कमाल का फीचर

10/13/2018 6:29:58 PM

गैजेट डेस्क- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए मैसेंजर एप में एक नया फीचर पेश करने वाली है। इस नए फीचर का नाम 'Unsend' है और इससे यूजर्स अपने दोस्तों को भेजे हुए मेसेज को अपने इनबॉक्स से वापस ले सकेंगे। यानी मेसेज भेजने के बाद उसे डिलीट कर पाएंगे। कंपनी ने कहा कि, 'हमने पहले भी इस तरह के फीचर को लाने की पुष्टि की थी और अभी भी इस पर काम कर रहे हैं।'  

PunjabKesariस्क्रीनशॉट से हुअा खुलासा 

जानकारी के मुताबिक मोबाइल रिसर्चर और टिप्सटर जेन मैनचुन वॉन्ग ने मेसेंजर के एंड्रॉयड कोड से प्रोटोटाइप 'Unsend' बटन के स्क्रीनशॉट हासिल कर लिए। इस कोड से संकेत मिलते हैं कि मौज़ूदा प्रोटोटाइप में मेसेज डिलीट करने के लिए 'टाइम लिमिट' दी गई है।

PunjabKesariमाना जा रहा है कि कंपनी अाने वाले समय में इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोलअाउट कर सकती है। वहीं बता दें कि फेसबुक के मालिकाना हक वाले फोटो-मेसेजिंग एप इंस्टाग्राम में पहले ही 'Unsend' फीचर आ चुका है। जिससे यूजर्स किसी पर्सनल या ग्रुप चैट में किसी भेजे हुए मेसेज को डिलीट कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static