फेसबुक मैसेंजर में जल्द शामिल होगा यह कमाल का फीचर
10/13/2018 6:29:58 PM

गैजेट डेस्क- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए मैसेंजर एप में एक नया फीचर पेश करने वाली है। इस नए फीचर का नाम 'Unsend' है और इससे यूजर्स अपने दोस्तों को भेजे हुए मेसेज को अपने इनबॉक्स से वापस ले सकेंगे। यानी मेसेज भेजने के बाद उसे डिलीट कर पाएंगे। कंपनी ने कहा कि, 'हमने पहले भी इस तरह के फीचर को लाने की पुष्टि की थी और अभी भी इस पर काम कर रहे हैं।'
स्क्रीनशॉट से हुअा खुलासा
जानकारी के मुताबिक मोबाइल रिसर्चर और टिप्सटर जेन मैनचुन वॉन्ग ने मेसेंजर के एंड्रॉयड कोड से प्रोटोटाइप 'Unsend' बटन के स्क्रीनशॉट हासिल कर लिए। इस कोड से संकेत मिलते हैं कि मौज़ूदा प्रोटोटाइप में मेसेज डिलीट करने के लिए 'टाइम लिमिट' दी गई है।
माना जा रहा है कि कंपनी अाने वाले समय में इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोलअाउट कर सकती है। वहीं बता दें कि फेसबुक के मालिकाना हक वाले फोटो-मेसेजिंग एप इंस्टाग्राम में पहले ही 'Unsend' फीचर आ चुका है। जिससे यूजर्स किसी पर्सनल या ग्रुप चैट में किसी भेजे हुए मेसेज को डिलीट कर सकते हैं।