फेसबुक मैसेंजर किड्स में शामिल हुअा नया फीचर

4/28/2018 1:55:21 PM

जालंधरः सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक अपने मैसेजर किड्स एप्प में स्लीप मोड इन्ट्रोड्यूज किया है। इस फीचर की मदद से पैरंट्स यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि बच्चे की डिवाइस पर किस समय यह ऐप ऑफ हो जाए। बता दें कि इस एप्प के जरिए जब भी मैसेंजर एप्प स्लीप मोड में जाएगा तो बच्चा विडियो कॉल्स या मेसेज रिसीव और सेंड नहीं कर सकेगा। साथ ही स्लीप मोड में क्रिएटिव कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकेगा और न किसी तरह के नोटिफिकेशंस आएंगे।

 

इसके अलावा अगर बच्चा इस एप्प को अोपन करेगा तो उसे एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें अापको लिखा मिलेगा कि यह एप्प अभी स्लीप मोड में है और इसे अाप थोडी देर बाद इस्तेमाल करें। 

 

एेसे करे इस फीचर का इस्तेमालः

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अाप मेन फेसबुक एप्प में मेसेंजर किड्स कंट्रोल में जाएं। इसके बाद अाप अपने बच्चे के नाम पर टैप करें और फिर कंट्रोल सेक्शन में स्लीप मोड को अॉन कर दें। वहीं, अाप अपने बच्चे के लिए इस एप्प का अॉफ टाइम सेट कर सकते है। यह टाइम अापके बच्चे के वीकडेज और वीकेंड के लिए सेट किया जा सकता है। बता दें कि इस एप्प के जरिए मेसेंजर किड्स एप्प को पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं। 

Punjab Kesari