कुछ दिनों में बदल जाएगा फेसबुक मैसेंजर, शामिल होगा डार्क मोड फीचर

1/3/2019 10:04:09 AM

गैजेट डैस्क : अगर आप फेसबुक मैसेंजर का उपयोग करते हैं तो यह ख़बर आपके लिए बेहद खास है। फेसबुक अपने मैसेंजर एप्प के लिए जल्द डार्क मोड फीचर को लॉन्च कर सकती है। इसके आने से आप रात के समय मैसेंजर एप्प का उपयोग करते वक्त इसकी बैकग्राउंड को ब्लैक कर सकेंगे जो फिलहाल अभी वाइट कलर में नज़र आती है। इस फीचर का यूज़ करने पर पहले के मुकाबले बैटरी भी कम खर्च होगी। सोशल एप्प एक्सपर्ट जेन मानचुन वॉन्ग के मुताबिक मैसेंजर के इस नए फीचर को फिलहाल कुछ देशों में दिया जा रहा है। हालांकि ये कौन से देश हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।


रिपोर्ट के मुताबिक मैसेंजर के नए डार्क मोड फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूज़र को एप्प के "Me" सैक्शन में जाना होगा। फिलहाल फेसबुक मैसेंजर का डार्क मोड फीचर टैस्टिंग फेस में है और इसमें अभी कुछ सुधार होने बाकी हैं। फेसबुक का कहना है कि सफलतापूर्वक टैस्टिंग के पूरे होने के बाद इस फीचर को ग्लोबली रिलीज़ कर दिया जाएगा।

Hitesh