फेसबुक मैसेंजर में जुड़ने वाला है कमाल का फीचर, देख सकेंगे दूसरों की फोन स्क्रीन

7/17/2020 5:12:51 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप फेसबुक मैसेंजर का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। फेसबुक अपनी मैसेंजर एप्प में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। कंपनी एक्साइटिंग अपडेट के तौर पर मैसेंजर में 'स्क्रीन शेयरिंग' फीचर को शामिल करने वाली है। फेसबुक ने कहा है कि एंड्रॉयड और iOS की मैसेंजर एप्प पर 'स्क्रीन शेयरिंग' का ऑप्शन मिलेगा।

इस तरह काम करेगा यह फीचर

ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और मीटिंग्स की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्क्रीन शेयरिंग की डिमांड अब बढ़ गई है। टीचर्स को वीडियो या लेसन एक्सप्लेन करते वक्त स्क्रीन शेयरिंग की जरूरत पड़ती है। कोई ऑफिशल प्रेजेंटेशन शेयर करने के लिए भी इसे खास फीचर कहा जा सकता है।

इस तरह शेयर होगी स्क्रीन

वन-टू-वन वीडियो कॉल के अलावा 8 यूजर्स तक की ग्रुप कॉल में भी इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। कॉल कनेक्ट होने पर स्क्रीन के बॉटम टैब में 'शेयर योर स्क्रीन' का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर टैप करते ही यूजर फोन स्क्रीन को अपने डिवाइस पर देख पाएगा।

 

Hitesh