फेसबुक मैसेंजर ने भारत में पेश किया नया Discover Tab

11/18/2017 9:26:57 AM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने गुरुवार को घोषणा की है कि अब उसका ‘Discover’ टैब भारत में मैसेंजर यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। यह टैब फीचर्ड बॉट, नीयरबाई प्लेसेस और उद्यमों को ढूंढने में काम आता है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम धीरे-धीरे ‘Discover’ टैब को भारत में लांच कर रहे हैं।

 

जानकारी के मुताबिक,  डिस्वकर टैब को शुरुआत में अमेरिका में जारी किया गया था। अब हमने इस टैब को भारत समेत अन्य देशों में लाने का फैसला किया है। बता दें कि इस टैब से उद्यमों, फीचर्ड अनुभवों और श्रेणियों को ब्राउस कर सकते हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static