फेसबुक ने भारतीय नेताओं के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की हॉटलाइन E-mail सर्विस

5/12/2018 2:18:53 PM

जालंधरः सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने भारत के नेताओं और उनकी पार्टियों के लिए 'साइबर थ्रेट क्राइसिस' ईमेल हॉटलाइन पेश करने का एेलान किया है। वहीं यूजर्स के प्राइवेट डाटा लीक के बाद से विवादो में घिरी कंपनी फेसबुक ने यह भी बताया है कि वह भारत के लिए एक इलेक्शन इंटेग्रिटी माइक्रोसाइट पर काम कर रही है। 

फेसबुक की इस हॉटलाइन सर्विस के तहत किसी भी तरह का डाटा लीक होने पर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम indiacyberthreats@fb.com पर शिकायत कर सकती है। वहीं, कंपनी ने इसके साथ ही पॉलिटिकल अकाउंट्स के लिए एक 'साइबर सिक्यॉरिटी गाइड' को भी जारी किया है। इसमें टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन और संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक ना करने की सलाह भी दी गई है।  

 

फेसबुक के एक अधिकारी बताया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों और राजनेताओं के फेसबुक अकाउंट को निशाने पर लिया जा सकता है जिसे लेकर यह सिक्योरिटी हॉटलाइन शुरू की गई है। इसके तहत साइबर सिक्योरिटी गाइड के जरिए राजनीतिक पार्टियों को फेसबुक पेज और अकाउंट को सुरक्षित रखने का गुर सिखाया जाएगा।
 

Punjab Kesari