फेसबुक ने बंद की टिकटॉक की कॉम्पीटीटर एप्प Lasso

7/2/2020 5:13:56 PM

गैजेट डैस्क: फेसबुक ने टिकटॉक की टक्कर में लाई गई Lasso एप्प को बंद कर दिया है। टिकटॉक की तर्ज पर इसे साल 2018 में लॉन्च किया गया था। फेसबुक ने एक मैसेज के जरिए बताया है कि इस एप्प की सर्विस 10 जुलाई तक पूरी तरह से बंद हो जाएगी। यूजर्स इस समय अवधि से पहले अपने डाटा और वीडियो को सेव कर सकते हैं। फेसबुक की यह सर्विस दुनिया के कई देशों में उपलब्ध थी। इनमें कोलंबिया, यूएस, मैक्सिको, अर्जेंटीना, चिली, पेरू, पनामा, कॉस्टा रीका, एल सल्वाडोर, उरुग्वे और एक्वाडोर जैसे देश शामिल हैं।

टिकटॉक की तरह फेसबुक की इस एप्प में भी यूजर 15 सेकेंड तक की वीडियोज़ बना सकते थे। इस एप्प को बंद करने के पीछे क्या कारण है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। फेसबुक इस एप्प को भारत में भी लाने वाली थी और इसमें हिंदी भाषा की सपोर्ट भी दी गई थी। लेकिन इसे अब बंद ही कर दिया गया है। Lasso एप्प बंद होने के बाद अब फेसबुक इंस्टाग्राम रील से टिकटॉक का मुकाबला करेगी। इंस्टाग्राम रील ब्राजील में लॉन्च की जा चुकी है। ब्राजील में इसे Cenas नाम से उतारा गया है।

Hitesh