Facebook ने बढ़ाई सिक्योरिटी, अब सभी मैसेज्स को किया जाएगा स्कैन

4/5/2018 2:58:42 PM

जालंधर- सोशल मीडिया साइट फेसबुक को हाल ही में हुए डाटा लीक विवाद के चलते पूरी दुनिया से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसके बाद कंपनी लगातार अपनी पॉलिसी का रिव्यू कर रही है जिससे यूजर्स का डाटा सुरक्षित हो सके। इसी के तहत अब कंपनी ने कहा है कि वह फेसबुक मैसेंजर में शेयर होने वाले सभी मैसेज को स्कैन करेगी और अगर कुछ आपत्तिजनक या कंपनी के नियमों के खिलाफ पाया जाता है तो उसे ब्लॉक किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने फेसबुक एप्प में प्राइवेसी के लिए अलग से एक बटन भी दिया है।

 

मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक उन लोगों को ट्रैक करेगा जो सनसनी फैलाने वाले मैसेज या कंटेंट को फेसबुक मैसेंजर में भेजते हैं। इसके अलावा कंपनी मैसेजेंर में शेयर होने वाले फोटो और वीडियो को कंपनी फोटो मैचिंग टेक्नोलॉजी की मदद से स्कैन करेगा ताकि वायरस और आपत्तिजनक कंटेंंट पर रोक लगाई जा सके।

 

बता दें कि ट्वीटर पर कुछ लोगों ने फेसबुक के इस नियम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इसका मतलब यह है कि फेसबुक मैसेज को पढ़ेगा। अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा उठाया गया यह कदम कितना सफल होता है।

Punjab Kesari