फेसबुक ने मैसेंजर गेमिंग में एड किए नए फीचर

2017-12-08T13:00:55.447

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने घोषणा की है कि मैसेंजर गेम में वह नए लाइवस्ट्रीमिंग और वीडियो चैट फीचर को लांच कर रहे हैं। जिसमें मैसेंजर गेम के टॉप पर एक नया कैमरा आइकन दिया गया है और उसे क्लिक करने के बाद आपको अपने स्क्रीन के फ्रंट कैमरे को ऑन करने का ऑप्शन मिलेगा जिसे अाप फेसबुक पेज या प्रोफाइल में गेम को लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं और फिर अपने फोन पर रिकॉर्डिंग को भी सेव कर सकते हैं।

 

आप गेम खेलने के दौरान अपने पार्टनर के साथ वीडियो चैट भी कर सकते हैं। फेसबुक ने मैसेंजर में शामिल होने के लिए टाइटल की पूरी सूट की भी घोषणा की है और साल 2018 में Angry Birds को भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा जल्द ही SEGA के Sonic Jump और Disney’s बेस्ड Tsum Tsum collectibles को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

Punjab Kesari