फेसबुक के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अब करना होगा भुगतान

6/21/2018 3:40:18 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब कुछ ग्रुप्स के लिए सब्सक्रिप्शन शुल्क फीचर जारी कर रहा है। इस एक्टिव ग्रुप में शामिल होने या ग्रुप के कंटेंट को एक्सेस करने के लिए अापको महीने के लिए लगभग 340 रुपए से लेकर 2,044 रुपए देनें होंगे। यह मेंबरशिप फीस शुरूअात में केवल खाना बनाने और घरों को साफ करने वाले ग्रुप के लिए होगा। उदाहरण के लिए अगर अाप ग्रुप में कुछ पोस्ट करना चाहते है और ग्रुप का मेंबर बनना चाहते है तो अापको इसके लिए पैसे देने होंगे।

फेसबुक का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट इस फीचर को टेस्ट ही कर रही है। इसका मकसद उन लोगों को आय का एक जरिया देना है जो अपने फेसबुक पेज पर लोगों को अच्छा कंटेंट दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हमने कई सर्वे किए जिससे पता चलता है कि जो फेसबुक पर बडे ग्रुप चला रहे है वह फेसबुक के जरिए पैसे भी कमाना चाहते है। 

बता दें कि फेसबुक का यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसिस पर उपलब्ध होगा। वहीं, कुछ ग्रुप ऐसे भी हैं जो फ्री हैं तो उनके लिए भी फेसबुक जल्द ही जल्द ही प्रीमियम सब-ग्रुप लॉन्च करने वाला है।

Punjab Kesari