दुनियाभर में कुछ देर के लिए डाउन हुई Facebook, यूजर्स परेशान

11/18/2018 11:47:14 AM

गैजेट डेस्क- सोशल साइट फेसबुक रविवार को यानि आज कुछ देर के लिए ठप हो गई। फेसबुक साइट डाउन होने की वजह से यूजर्स अपनी न्यूज़ फीड नहीं देख पा रहे थे। हालांकि, यूजर अपनी प्रोफाइल देख पा रहे थे। लेकिन फेसबुक पर स्टेटस और फोटो, विडियो पोस्ट हो रहे थे। फेसबुक में ये परेशानी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के यूजर्स को वेबसाइट चलाने में मशक्कत करनी पड़ रही है।

एरर मेसेज

फेसबुक खोलने पर 'समथिंग वेंट रॉन्ग' और 'ट्राई रिफ्रेशिंग द पेज' का मेसेज दिखा रहा था। इस दौरान ट्विटर पर लोगों ने इसे लेकर ट्वीट भी किए। जिससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 


इससे पहले भी हुई थी डाउन

बता दें कि पिछले महीने भी फेसबुक डाउन की समस्या हुई थी। उस दौरान थोड़ी देर तक फेसबुक डाउन रहा था और यूजर्स फेसबुक पर किसी भी तरह की ऐक्टिविटीज़ नहीं कर पा रहे थे। अापको बता दें कि फेसबुक की तरफ से इस समस्या को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।  


 

Jeevan