फेसबुक देगी यूट्यूब को टक्कर, अब ऑफिशियल म्यूजिक वीडियोज़ प्ले करने की तैयारी

8/3/2020 5:21:13 PM

गैजेट डैस्क: किसी भी गानें के रिलीज़ होने पर आप यूट्यूब पर जाकर उस गानें को देखते हैं लेकिन अब गेम बदलने वाली है। फेसबुक ने अपने Watch सेक्शन के जरिए वीडियो मार्किट में दमदार कदम रखा था और अब कंपनी ऑफिशल म्यूजिक वीडियोज़ भी इसमें ऐड करने वाली है। इसके बाद कई पॉप्युलर आर्टिस्ट फेसबुक के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाएंगे। यूट्यूब के लिए फेसबुक का यह कदम किसी चैलेंज से कम नहीं है।

फेसबुक ने की है कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों के साथ पार्टनरशिप

अपने वीडियो सेक्शन को मजबूत बनाने के लिए फेसबुक ने कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। इनमें सोनी म्यूजिक, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप और वॉर्नर म्यूजिक ग्रुप आदि शामिल हैं। इस सर्विस को सबसे पहले अमेरिका में शुरू किया जाएगा। ये वीडियोज़ फेसबुक के Watch सेक्शन में सर्च की जा सकेंगी।

यूट्यूब के यूजरबेस पर है फेसबुक की नजर

फेसबुक ने अपनी एप्प पर अलग सेक्शन बनाया है जिसमें यूट्यूब की तरह ही ओरिजनल कंटेंट और वीडियोज़ अपलोड की जाएंगी। फेसबुक के Watch सेक्शन के अलावा आर्टिस्ट्स के ऑफिशल पेज पर भी उनके वीडियोज़ देखे जा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static