बग की चपेट में आया फेसबुक मैसेंजर, खतरे में पड़ी यूज़र्स की निजी जानकारी

3/9/2019 12:50:15 PM

गैजेट डैस्क : अगर आप भी चैटिंग के लिए फेसबुक मैसेंजर का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। फेसबुक मैसेंजर में एक बग का पता लगाया गया है जो यूज़र्स की संवेदनशील जानकारी और डाटा लीक कर रहा था। इनमें उपयोगकर्ताओं की चैट भी शामिल है। इस बात की जानकारी सबसे पहले सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप इंपेरेवा (Imperva) द्वारा दी गई है। 

इस तरह हुआ डाटा लीक

वैबसाइट पर चलने वाले फेसबुक मैसेंजर में यह खामी सामने आई जिसके बाद हैकर्स ये देख पाने में कामयाब हो गए थे कि यूज़र्स ने कैसे मैसेज किए हैं और उन्हें किस-किस को किया गया है। 

फेसबुक ने ठीक की समस्या 

सिक्योरिटी कम्पनी के शोधकर्ता रॉन मासास ने फेसबुक को इस समस्या के बारे में पूरी जानकारी एक जिम्मेदार प्रकटीकरण कार्यक्रम के तहत दी जिसके बाद फेसबुक ने इस समस्या को सुल्झा दिया है।  

फेसबुक की बढ़ेगी सुरक्षा

गुरुवार को मार्क जुकरबर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि फेसबुक इस तरीके की मैसेजिंग सेवा शुरू करेगा, जो पूरी तरह से इनक्रिप्टेड होगी। इसमें पूरी सुरक्षा दी जाएगी और इस दौरान यूज़र्स की बातचीत को फेसबुक भी नहीं पढ़ सकेगी। 

Hitesh