15 महीने तक असुरक्षित रहे फेसबुक अकाउंट्स, 2.9 करोड़ यूजर्स का डाटा हुआ चोरी
10/13/2018 2:20:05 PM

सैन फ्रांसिस्को : सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कहा है कि हाल में उसके सिस्टम को हैक किए जाने से करीब तीन करोड़ यूजर्स प्रभावित हुए हैं। फेसबुक के यूजर्स का सबसे बड़ा आधार भारत में है। फेसबुक प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट गाय रोसेन ने शुक्रवार को बताया कि साइबर हमलावरों ने फेसबुक के कोड में कमी का फायदा उठाया। कोड में यह कमी जुलाई 2017 और सितंबर 2018 के बीच रही। यानी फेसबुक यूजर्स का डाटा करीब 15 महीने तक असुरक्षित रहा।
BREAKING Facebook says hackers accessed data of 29 million users pic.twitter.com/OESaFjYcIT
— AFP news agency (@AFP) October 12, 2018
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने कंपनी ने खुलासा किया था कि हैकर्स ने 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट को हैक करने की कोशिश की है, जिसके बाद इससे प्रभावित हुए अकाउंट्स की विस्तृत जानकारी मांगी गई थी। उसी के जवाब में शुक्रवार को फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ने हैकर्स द्वारा डाटा चोरी किए जाने की जानकारी दी है।
1.5 करोड़ यूजर्स से हैकर्स ने हासिल की दो तरह की सूचना
- रोसेन ने बताया, "हैकर्स ने 400,000 फेसबुक यूजर्स की सूची के एक हिस्से का इस्तेमाल करीब तीन करोड़ लोगों का एक्सेस टोकन चुराने में किया। 1.5 करोड़ लोगों से हैकर्स ने दो तरह की सूचना हासिल की। इसमें नाम और संपर्क का ब्योरा जैसे फोन नंबर, ई-मेल या दोनों लिया। यह इस पर निर्भर करता था कि लोगों ने अपने प्रोफाइल में क्या डाल रखा था।"
- अन्य 1.4 करोड़ लोगों के लिए हमला संभावित रूप से अधिक हानिकारक था, क्योंकि हैकर्स ने उनके नाम और संपर्क विवरण के साथ-साथ यूजर नेम, लिंग, स्थान, भाषा, रिश्ते की स्थिति, धर्म, गृहनगर, जन्मतिथि, फेसबुक का इस्तेमाल करने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण, शिक्षा, कार्य विवरण, उन स्थानों पर जहां हाल में वे गए, लोग या पेज जिन्हें वे फॉलो करते हैं और 15 सबसे हाल के सर्च भी हासिल कर लिए थे।
- रोसेन ने बताया कि शेष दस लाख लोग जिनके एक्सेस टोकन चोरी हो गए थे, हैकर्स ने उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं हासिल की। उन्होंने कहा कि फेसबुक ने दो हफ्ते पहले ही यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित कर लिया है और उन्हें फिर से लॉग आउट करने या अपने पासवर्ड बदलने की आवश्यकता नहीं है। कंपनी ने कहा कि इस हमले ने फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेंजर, मैसेंजर किड्स, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, ऑकुलस, वर्कप्लेस, थर्ड-पार्टी ऐप, भुगतान, पेज, और विज्ञापन या डेवलपर अकाउंट को प्रभावित नहीं किया।
डाटा एक्सेस के लिए हैकर्स ने इस्तेमाल किया खास सॉफ्टवेयर
फेसुबक ने माना कि डाटा एक्सेस करने के लिए हैकर्स ने खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है। हैकर्स ने फेसबुक के फीचर 'View As' को यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए इस्तेमाल किया। फेसबुक के मुताबिक, कंपनी ने सुरक्षा उपायों से जुड़े उपयोग को दुरुस्त कर लिया है और इस सारी घटना की जानकारी हेड ऑफ सिक्योरिटी को दी गई है।