यूक्रेन और रशिया के बीच युद्ध के चलते सोशल मीडिया कंपनियों ने जारी किए कुछ सिक्योरिटी फीचर्स

2/26/2022 12:07:55 PM

गैजेट डेस्क: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्द के चलते सोशल मीडिया कंपनियां अब लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं। फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा ने यूक्रेन के यूजर्स के लिए स्पेशल ऑपरेशन सेंटर शुरू किया है और कुछ नए फीचर्स भी जारी किए हैं। इनमें प्रोफाइल लॉक जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा ट्विटर ने भी यूजर्स को हैकिंग से बचने के लिए टिप्स दिए हैं। ट्विटर ने लोगों को बताया है कि वे अपने अकाउंट को कैसे बचा सकते हैं और ट्विटर अकाउंट को प्राइवेट कैसे किया जा सकता है।

ट्विटर ने सिक्योटिरी टिप्स को लेकर अंग्रेजी, यूक्रेनियन और रशियन भाषा में ट्वीट किया है। यूक्रेन के यूजर्स को फेसबुक ने एक क्लिक में प्रोफाइल को लॉक करने का विकल्प दिया है ताकि कोई उनके प्रोफाइल को हैक कर उनके पोस्ट, प्रोफाइल फोटो आदि को डाउनलोड ना कर सके। वहीं ट्विटर ने यूजर्स को अपना अकाउंट डी-एक्टिवेट करने का तरीका भी बताया है। 

Content Editor

Hitesh