फेसबुक, ट्विटर और गूगल Fake News को रोकने के लिए उठाएंगे ये कदम
11/19/2017 2:48:59 PM

जालंधर- लम्बे समय से गलत और भ्रामक खबरें फैलाने को लेकर फेसबुक और ट्विटर पर अारोप लगते अाए है। वहीं अब एेसी खबरों को रोकने के लिए फेसबुक, गूगल और ट्विटर ने बड़े अभियान की शुरुआत की है। जानकारी के मुताबिक अमरीका के सेंटा क्लैरा यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर एप्लाइड एथिक्स द्वारा ‘द ट्रस्ट प्रोजेक्ट’ नाम से अभियान की शुरुआत की गई है, जिससे फेक खबरों को रोका जाएगा। दावा किया जा रहा है कि फेसबुक व ट्विटर सहित कई डिजिटल प्लेटफार्म पर यह फीचर जल्द ही नजर आएगा।
एेसे करेगी काम
इस तकनीक के जरिए सोशल मीडिया पर खबरों की विश्वसनीयता का पता लगाने के लिए खबरों के साथ एक ट्रस्ट इंडिकेटर दिया गया जाएगा। ट्रस्ट इंडिकेटर पर क्लिक करने के साथ रीडर को उस खबर का स्रोत और लेखक के बारे में जानकारी मिल सकेगी। अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम से फेक खबरों को रोकने में कितनी सफलता मिलती है।