गूगल और फेसबुक ने दी अपने कर्मचारियों को दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम की सुविधा

5/9/2020 11:26:10 AM

गैजेट डैस्क: अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों की सहुलियत के लिए उन्हें साल 2020 के अंत तक घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने की सुविधा दी है। इससे पहले सभी कर्मचारियों को ई-मेल किया गया था जिसमें जून से पहले दफ्तर आना संभव नहीं है बताया गया था, लेकिन अब वर्क फ्रॉम होम की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

जरूरी काम होने पर आना होगा दफ्तर

आपको बता दें कि छह जुलाई को फेसबुक के ऑफिस खुल जाएंगे, लेकिन जो लोग घर से काम कर रहे हैं वे दिसंबर के अंत तक घर से ही काम करेंगे। अगर कोई जरूरी काम पड़ता है तभी कर्मचारी को दफ्तर में आना होगा। फेसबुक के प्रवक्ता का कहना है कि जो कर्मचारी दफ्तर से दूर अपना काम जारी रख सकते हैं, वे साल के अंत तक वर्क फ्रॉम होम की सुविधा ले सकते हैं। वहीं अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई का भी कहना है कि जिन कर्मचारियों का काम घर से हो सकता है वे अपना काम साल के अंत तक घर से कर सकते हैं, लेकिन जिनका काम घर से नहीं हो सकता यानी जिन्हें काम करने के लिए ऑफिस आना पड़ता है वे जुलाई से ऑफिस आना शुरू कर सकते हैं।

 

Hitesh