Facebook में शामिल हुअा यह खास फीचर, जानें डिटेल

12/16/2017 9:46:40 AM

जालंधर- दुनियाभर में प्रसिद्व सोशल साइट फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक क्लिक-टू-व्हाट्सएप बटन को लांच कर दिया। इसके जरिए विज्ञापनदाता व्हाट्सएप यूज़र से जुड़ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नए 'Click-to-WhatsApp' फ़ीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है और इसकी शुरुआत उत्तरी और दक्षिणी अमरीका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया से की गई है।

 

फेसबुक के प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, पंचम गज्जर ने बयान दिया, ''छोटे कारोबार करने वाले कई सारे लोग बातचीत के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप एक-दूसरे से संपर्क करने का सुविधाजनक और तेज तरीका है। फेसबुक विज्ञापनों पर क्लिक-टू-व्हाट्सऐप बटन जोड़ने के साथ, कारोबारियों के लिए अपने प्रोडक्ट की जानकारी ज़्यादातर लोगों तक पहुंचाना आसासन हो सकता है।'' 

 

इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक, नए फ़ीचर में कारोबारियों के पास एक व्हाट्सएप नंबर होना जरूरी है, जिससे फेसबुक विज्ञापनों पर व्हाट्सएप के लोगो के साथ 'send message' बटन जोड़ा जा सके। और ये विज्ञापन सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखेगा जिनके स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप इंस्टॉल हो।''  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static