कोरोना वायरस: फेसबुक अकाउंट न होने पर भी अब आप मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव वीडियो

3/29/2020 11:15:41 AM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी दुनिया में कोशिशें लगातार जारी हैं। टेक कंपनियां भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आगे आ रही हैं और लोगों को सहुलियतें मुहैया करवा रही हैं। अब सोशल मीडिया दिग्गज कम्पनी फेसबुक ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एक और फैसला लिया है। कोरोना लॉकडाउन के चलते फेसबुक ने अब मोबाइल डिवाइसेज पर नॉन-FB यूजर्स को भी लाइव स्ट्रीम देखने की सुविधा दी है। अब तक यह सुविधा सिर्फ डेस्कटॉप पर ही उपलब्ध थी। 

  • ऑनलाइन टेक्नोलाॉजी न्यूज वैबसाइट एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर एड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वहीं आने वाले दिनों में इसे iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।

फेसबुक में शामिल हो रहे ये ऑप्शन्स
फेसबुक आने वाले दिनों में 'Public Switch Telephone Network' जैसे नए ऑप्शन भी अपने प्लैटफोर्म में शामिल करने वाली है। इसके जरिए यूजर्स एक टोल फ्री नंबर को डायल कर लाइव स्ट्रीम सुन पाएंगे। 

Hitesh