फेसबुक ने इंटरनल इम्पलोई स्पीच को लेकर शामिल की नई गाइडलाइन्स, प्रोफाइल पर बैन की पॉलिटिकल इमेजिस

9/25/2020 10:54:02 AM

गैजेट डैस्क: फेसबुक ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों के लिए वर्कप्लेस के भीतर बातचीत करने के लिए नए संचार नियमों को सैट कर दिया है। अब कर्मचारियों को खुद की प्रोफाइल पिक्चर का उपयोग करने को कहा गया है, यानी फेसबुक के कर्मचारी अब किसी भी राजनीतिक उम्मीदवार के साथ अपनी तस्वीर नहीं लगा पाएंगे और इससे किसी पार्टी को भी बढ़ावा नहीं मिलेगा।

फेसबुक के प्रवक्ता, जो ओसबोर्न ने कहा कि "हमें पता चला है कि हमारे कर्मचारी सोशल और पॉलिटिकल डिबेट्स का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन यह सब उनके वर्क फीड पर शो नहीं होना चाहिए। इसी लिए हमने अपनी पॉलिसीस को अपडेट कर दिया है।"

एक हफ्ते में लागू किए गए ये नियम

आपको बता दें कि यह नए नियम सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा इंटर्नल डिबेट्स और कंवर्सेशन्स के बाद सैट किए गए थे और एक हफ्ते बाद इन्हें लागू कर दिया गया है।

नए रूल्स की मदद से कंपनी किसी भी ऐसे संचार को रोकने की कोशिश करेगी जो असंवेदनशील या अपमानजनक है। नए रूल्स में कुछ कर्मचारी कार्यस्थल में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर सकेंगे। इनके अलावा नॉन ऑफिशियल वर्कप्लेस ग्रुप्स के लिए फेसबुक मॉडरेशन की सपोर्ट को भी बढ़ाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static