Excitel लाई मेगा ब्रॉडबैंड प्लान्स, 399 रुपये में 100Mbps की स्पीड, 12 शहरों में उपलब्ध हुई सर्विस

10/31/2020 11:38:13 AM

गैजेट डैस्क: इंटरनैट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एक्साइटेल (Excitel) ने मेगा ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश कर दिए हैं। इन अफोर्डेबल्स प्लान्स में कंपनी 100 Mbps से लेकर 300 Mbps तक की स्पीड मुहैया कराएगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी यह सर्विस 12 शहरों में शुरू की है। एक्साइटेल के प्लान्स की शुरुआती कीमत 399 रुपये है, हालांकि यदि आप पहली बार कनैक्शन ले रहे हैं तो आपको सिक्योरिटी के तौर पर 2,000 रुपये जमा कराने होंगे, जोकि आपको कनैक्शन बंद करने पर वापिस मिल जाएंगे। खास बात यह है कि इन सभी प्लान्स में प्रतिदिन इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं है। एक्साइटेल के मुताबिक 399 रुपये वाले प्लान में आपको 100Mbps की इंटरनैट स्पीड मिलेगी।

एक्साइटेल कंपनी ने अपनी सेवा को फिलहाल देश के 12 शहरों में ही उपलब्ध किया है जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बंगलूरू, विजयवाड़ा, कानपुर, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, झांसी, विशाखापट्टनम और गुंटूर आदि शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि वर्ष 2021 के अंत तक 50 से अधिक शहरों में कंपनी की इंटरनैट सेवा उपलब्ध हो जाएगी।

Hitesh