Evolet ने अपनी 1 क्वाड-बाइक और 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में किया लॉन्च

9/5/2019 6:07:56 PM

गैजेट डेस्क : ऑटो सेक्टर की नई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Rissala Electric Motors ने भारत में अपनी पहली तीन नई इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक नई इलेक्ट्रिक क्वाड- बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने अपनी Evolet ब्रैंड की नई रेंज में तीन नए स्कूटर पोलो, डर्बी और पोलो पोनी और क्वाड-बाइक में इवोलेट वॉरियर को शामिल किया है। 


एवोलेट पोलो 

 

 

पोलो दो अलग-अलग पोलो ईज़ी और पोलो क्लासिक वेरिएंट में उपलब्ध है। पोलो ईज़ी में 48V 24Ah VRLA बैटरी पैक है और इस स्कूटर की कीमत 34,499 रुपये है। पोलो क्लासिक में 48V 24Ah लिथियम आयन बैटरी है और इस स्कूटर की कीमत 54,499 रुपये है।

 

एवोलेट पोलो पोनी

 

 

पोलो पोनी दो अलग-अलग पोलो पोनी ईज़ी और पोलो पोनी क्लासिक वेरिएंट में उपलब्ध है।पोलो पोनी ईज़ी में 48V 24Ah VRLA बैटरी है और इस स्कूटर की कीमत 39,499 रुपये है। पोलो पोनी क्लासिक में 48V 24Ah लीथियम आयन बैटरी है और इस स्कूटर की कीमत 49,499 रुपये है।


 

एवोलेट डर्बी

 

 

Evolet डर्बी दो अलग-अलग Evolet Derby EZ और Evolet Derby क्लासिक वेरिएंट में उपलब्ध है। Evolet Derby EZ में 60V 30Ah VRLA की बैटरी अधिक शक्तिशाली है और इस स्कूटर की कीमत 46,499 रुपये है। डर्बी ईज़ी में लीथियम आयन बैटरी है और इस स्कूटर की कीमत 59,999 रुपये है।


रेंज की बात करें तो ये तीनों स्कूटर फुल चार्ज के साथ 60 किमी की दूरी तय कर सकते हैं। अधिकतम गति की बात करें तो यह 25 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है।


एवोलेट वॉरियर 

 

 

इन तीन स्कूटरों के अलावा, इवॉलेट ने एक नई इलेक्ट्रिक क्वाड बाइक इवॉलेट वारियर लॉन्च की है। Evolet Warrior में 72V 40Ah लिथियम आयन बैटरी और 3KW इलेक्ट्रिक मोटर है।
 

Edited By

Harsh Pandey