एमएनपी के नए नियम लागू, अब 7 नहीं 3 दिन में होगा पोर्ट

12/16/2019 2:18:00 PM

गैजेट डैस्क: मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी यानी MNP प्रोसैस को आज (16 दिसंबर 2019) से बेहद आसान और पहले से काफी तेज बना दिया गया है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनके अनुसान एक ही सर्कल में मोबाइल नंबर पोर्ट करवाने के लिए मात्र 3 कामकाजी दिनों का ही समय लगेगा। जबकि एक सर्कल से दूसरे सर्कल में नंबर पोर्ट करवाने के लिए 5 दिनों का वक्त लगेगा। आपको बता दें कि पहले इस प्रोसैस को पूरा करने के लिए 15 दिनों का समय लगता था। हालांकि जम्मू-कश्मीर, असम और नॉर्थ ईस्ट के इलाकों में यह समय अभी भी 15 दिनों का ही रहेगा।

क्या है मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

अगर सब्सक्राइबर मोबाइल नेटवर्क कम्पनी से संतुष्ट नहीं है तो उसे MNP के जरिए बिना नंबर बदले दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर पर जाने की सुविधा मिलती है।

इस तरह करवा सकते हैं नंबर पोर्ट

  • अगर आप अपना मोबाइल नम्बर किसी दूसरी कम्पनी में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यूनीक पोर्टिंग कोड (UPC) की जरूरत पड़ेगी।
  • यूनीक पोर्टिंग कोड जनरेट करने के लिए PORT के बाद स्पेस दें और मोबाइल नंबर लिख कर 1900 पर SMS कर दें।
  • इसके बाद यूजर को SMS के जरिए यूनीक पोर्टिंग कोड मिल जाएगा जो अगले 4 दिनों के लिए वैलिड होगा।
  • आप जिस भी नैटवर्क पर जाना चाहते हैं उसके कस्टमर केयर सर्विस सेंटर में आपको जाना होगा।

  • स्टोर पर जाकर आप कस्टमर ऐक्वजिशन फॉर्म (CAF) और पोर्टिंग फॉर्म को भरें। पेमेंट करके KYC डॉक्यूमेंट सब्मिट कर दें।
  • इसके बाद आपको स्टोर से एक नया सिम मिल जाएगा व यूजर को पोर्ट से जुडा एक SMS भी प्राप्त होगा, जिसमें पोर्टिंग का दिन और समय भी लिखा होगा।
  • पोर्टिंग के लिए यूजर को 6.46 रुपये का चार्ज चुकाना होगा।

Hitesh