1 दिसंबर से हर नई कार में शामिल होगी FASTag डिवाइस: रिपोर्ट

2017-11-04T09:34:09.52

जालंधर- सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन योजना के तहत एक नई घोषणा की है जिससे 1 दिसबंर से हर नई कार में FASTag नाम की डिवाइस लगी मिलेगी। FASTag एक रिचार्जेबल कार्ड है जिसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कार की विंडस्क्रीन पर लगने वाले इस कार्ड का इस्तेमाल टोल टैक्स भरने में होगा। 

 

FASTag डिवाइस

FASTag के जरिए टोल टैक्स का पेमेंट ऑटोमैटिकली हो जाएगा और सरकार ने 1 दिसंबर से हर नई कार में इस डिवाइस को लगाना अनिवार्य कर दिया है। यह काम कार निर्माता कंपनी या अधिकृत डीलर्स को करना होगा। वहीं वर्तमान कार चालक भी इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कार्ड उन्हें चुनिंदा बैंक या टोल बूथ से खरीदकर कार की विंडस्क्रीन पर लगाना होगा। वहीं वाहन के मालिक को यह FASTag प्रीपेड अकाउंट से लिंक कराना होगा।


बताया गया है कि वर्तमान समय देशभर में स्थित सभी 370 टोल प्लाजा पर कम से कम एक लेन ऐसी होगी जो FASTag वाले वाहनों के लिए होगी और धीरे-धीरे यह सुविधा सभी लेन में दे दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस टैग के जरिए टोल बूथ पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static