केंद्र सरकार की मिली मंजूरी, अब देश भर में लगेंगे 2,600 चार्जिंग स्टेशन

1/4/2020 4:55:13 PM

गैजेट डैस्क: निति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने जानकारी देते हुए कहा है कि फेम-2 योजना के तहत सरकार ने 62 शहरों में 2,600 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। अमिताभ कांत ने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए देते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के पक्ष में यह सरकार द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम है।

हर 4 किलोमीटर पर लगेगा चार्जिंग स्टेशन

कांत ने कहा कि परियोजना के तहत अब सड़कों पर हर 4 किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन लगाया जाएगा। ऐसे में लोगों को अपने वाहन को चार्ज करने की चिंता से मुक्ति मिलेगी।

Hitesh