फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लैस है huawei Enjoy 7 स्मार्टफोन

7/10/2017 3:40:39 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Enjoy 7 को चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 10,441 रुपए रखी है। कलर वेरियंट की बात करें तो यह स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड, ब्लैक और पीनक बंजरपन वेरिअंट में उपलब्ध है। 

स्पसिफिकेशन और फीचर्स

इस फोन में 5इंच की HD डिस्पले दी गई है, जिस की रेजोल्यूशन 1280x720 पिकसलस है। इस के साथ इसमें GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है। जिस को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढाया जा सकता है। ऐंड्रायड 7.0 नूगट आपरेटिंग व्यवस्था के साथ EMUI 5.1 पर अधारित है।

कैमरा की बात करें तो इस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इस में फिंगरप्रिंट स्कैनर समारटफोन के पिछले हिस्से और दिया गया है। क्नेक्टिविटी के लिए इस में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.1,GPS और माइक्रो USB पोर्ट है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3020mAh की बैटरी दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static