Edge Sense 2 और स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लैस है नया HTC U12+
5/23/2018 5:05:33 PM
जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने नए HTC U12+ को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत इसमें ड्यूल फ्रंट और ड्यूल बैक कैमरा लगा है। कंपनी द्वारा पेश किया गया U12+ पिछले साल लांच हुए U11+ का अपग्रेडेड वर्जन है। नए डिवाइस में कई सुधार किए गए हैं, जिसमें से कैमरा सेक्शन एक है। DxOMark रेटिंग में इस डिवाइस को तीसरा स्थान मिला है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है, जिसमें 64 जीबी वेरियंट की कीमत कंपनी ने 54,567 रुपए रखी है। वहीं, इसका 128 जीबी वेरियंट अापको 57,982 रुपए में मिलेगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लू, फ्लेम रैड और सिरेमिक ब्लैक कलर अॉप्शन के साथ खरीद सकते है।
HTC U12+ के फीचर्सः
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की क्वाड HD+ Super LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2880 x 1440 pixels है। 2.6GHz अॉक्टा प्रोसैसर व क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है, इसमें 6GB/6GB रैम और 64GB/ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा व बैटरीः
कैमरे की बात करें तो इसमें रियर पर 12-मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा HTC UltraPixel 4 के साथ दिया गया है। वहीं, दूसरा 16-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट पर ड्यूल 8-मेगापिक्सल इमेज सेंसर है जो कि 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइज और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। Android 8.0 Oreo पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है।
कनैक्टिविटीः
कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और 4जी एलटीई और ड्यूल एलटीई सपोर्ट जैसे फीचर्स शांमिल है। इसके अलावा HTC का यह स्मार्टफोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है।