इंसान के दिमाग में चिप लगाना चाहते हैं एलोन मस्क, ट्रायल में हो गई ज्यादातर बंदरों की मौत

2/13/2022 1:29:08 PM

गैजेट डेस्क: एलोन मस्क अपनी कंपनी न्यूरालिंक के जरिए इंसान के दिमाग में चिप लगाने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे बहुत सी चीजों को दिमाग से सोचने मात्र से ही कंट्रोल किया जा सकेगा। लेकिन, इसकी वास्तविकता काफी डराने वाली है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आए है जिसमें यह बताया गया है कि न्यूरालिंक चिप की टेस्टिंग 23 बंदरों पर की गई थी जिनमें से लगभग 15 बंदरों की मौत हो गई है। इन बंदरों को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में साल 2017 से 2020 के बीच यह चिप लगाई गई है।

रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि जिन बंदरों में चिप लगाई गई वो कमजोर स्वास्थ्य प्रभावों से प्रभावित हुए। आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूरालिंक चिप को बंदरों की खोपड़ी में छेद करके लगाया गया था। इससे ब्लड इंफैक्शन हो गया और आखिरी में उनकी मृत्यु हो गई। एक बंदर लगातार उल्टी करने लगा जिससे उसमें बहुत ज्यादा कमजोरी हो गई और फिर उसकी मौत हो गई। ऑटोप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि जानवर को ब्रेन हैमरेज हुआ था।

Content Editor

Hitesh