एलोन मस्क ने 2000 रुपये के पॉलिशिंग क्लॉथ को लेकर एप्पल का उड़ाया मजाक

10/24/2021 11:33:54 AM

गैजेट डेस्क: टेस्ला कंपनी के CEO एलोन मस्क ने 2000 रुपये के पॉलिशिंग क्लॉथ को लेकर एप्पल का मजाक उड़ाया है। एप्पल के CEO टिम कुक ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने इस्तांबुल में एक नया स्टोर खोले जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि हम इस नई कम्यूनिटी का पार्ट बन कर बहुत खुश हैं।  हम इस नई जगह में ग्राहकों का स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं। इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एलोन मस्क ने कहा कि "आओ और एप्पल क्लॉथ देखो।" मस्क ट्विटर पर बहुत एक्टिव रहते हैं और उन्होंने तुरंत ही एप्पल के ट्वीट का मजाक उड़ा दिया।

 


जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने सोमवार को मैकबुक प्रो और एयरपोड्स की घोषणा की है। इनके साथ ही कंपनी ने एक पॉलिशिंग क्लोथ को भी पेश किया है जिसकी कीमत 19 अमेरिकी डॉलर यानी भारत में लगभग 1900 रुपये रखी गई है। यह क्लॉथ साफ्ट मटीरियल से बना है जो किसी भी एप्पल डिवाइस को सेफ्ली क्लीन करता है। इसके जरिए आप फोर्थ जेनरेशन iPod शफल की स्क्रीन तक को भी साफ कर सकते हैं।  

 

Content Editor

Hitesh