400 KM की रेंज,180KM की टॉप स्पीड, जुलाई में लाॅन्च होगी धांसू इलेक्ट्रिक कार ऑल-न्यू वोल्वो XC40 रिचार्ज

6/12/2022 4:19:23 PM

ऑटो डेस्क: वाॅल्वो कार इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ऑल-न्यू वोल्वो XC40 रिचार्ज लॉन्च करने जा रही है। ऑल-न्यू वोल्वो XC40 रिचार्ज अगले महीने यानी जुलाई 2022 में लाॅन्च हो सकती है।  इतना ही नहीं वोल्वो भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किए गए EV की पेशकश करने वाला पहला लग्जरी ब्रांड होगा। इस कॉम्पैक्ट लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के कर्नाटक में बेंगलुरु के पास होसाकोटे प्लांट में असेंबल करेगी।

PunjabKesari

भारत में मार्च 2021 में वोल्वो XC40 रिचार्ज से पर्दा उठाया गया था। इसके लिए प्री-बुकिंग पिछले साल जून में शुरू हुई थी। वोल्वो XC40 रिचार्ज की डिलीवरी अक्टूबर 2022 में शुरू होगी।

डिजाइन की बात करें तो यह अपने ICE कार की तरह ही दिखती है। इसे उसी कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर भी बनाया गया है। यह दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से चलती जिसका आउटपुट 408 बीएचपी और 660 एनएम है। यह महज 4.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है।

PunjabKesari

इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। वोल्वो ने दाया किया है कि यह कार यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसके अलावा 150kW डीसी फास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 

PunjabKesari

फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलगेट में हैंड्स फ्री फंक्शन, टू जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, 19 इंच के अलॉय व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री, एलईडी हैडलाइट्स एंड टेल लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


वोल्वो XC40 रिचार्ज में 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटर, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटो पार्किंग, ऑनकमिंग लेन मिटिगेशन, रोड साइन रिकॉग्निशन और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma

Related News

static