इलैक्ट्रिक कार जो चलती है एफ-16 फाइटर जैट से तेज

4/21/2019 11:12:28 AM

ऑटो डैस्कः 1900 हार्स पावर (एच.पी.) के साथ 2 मिलियन पौंड (2.5 मिलियन डालर) कीमत की ऑल-इलैक्ट्रिक हाइपर कार न्यूयार्क की सड़कों पर फर्राटे भरेगी। पिनिनफेरिना बटिस्टा ने 120 किलोवाट (के.डब्ल्यू.एच.) बैटरी चलित अपनी इलैक्ट्रिक मोटरों की बदौलत एफ-16 फाइटर जैट विमान (290 कि.मी./प्रति घंटा) से पूर्व ही 350 कि.मी./प्रति घंटा की तीव्र गति पकड़ ली और इस दौरान उसने फार्मूला-1 रेसिंग कार के मुकाबले 100 कि.मी./प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार पकड़़ी। कुल मिलाकर पिनिनफेरिना बटिस्टा एफ-16 फाइटर जैट से भी तेज चलती है।
PunjabKesari
‘पिनिनफेरिना बटिस्टा’ का पिछले महीने एक प्रोटोटाइप दौरान अनावरण किया गया था और अब इसे इस सप्ताह फिर से एक बार न्यूयार्क के जेविट्स सैंटर में न्यूयार्क इंटरनैशनल ऑटो शो में प्रदॢशत किया गया है। इसके रचनाकारों का कहना है कि इटली में निर्मित 280 मील प्रति घंटा रफ्तार वाली ‘पिनिनफेरिना बटिस्टा’ दुनिया की पहली ‘लग्जरी इलैक्ट्रिक हाइपर जी.टी.’ कार का अगले साल उत्पादन किया जाएगा।
PunjabKesari
ऐसे समय में जब पैट्रोल और डीजल कारों को प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता के लिए दोषी ठहराया जाता है दुनिया के सुपर-अमीरों के लिए ‘पिनिनफेरिना बटिस्टा’ कार ‘गति व स्थिरता और लग्जरी’ का संयोजन प्रदान करती है।  उल्लेखनीय है कि केवल 150 ‘पिनिनफेरिना बटिस्टा’ कारों का उत्पादन होगा जिनमें से 50 कारें अमरीका के लिए निर्धारित हैं। 
PunjabKesari
‘पिनिनफेरिना बटिस्टा’ 

  •   2 सैकेंड से कम वक्त में 0 से 100 कि.मी. प्रति घंटा रफ्तार।
  •  12 सैकेंड में 0 से 300 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार। 
  • 350 कि.मी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक सकती है पहुंच।
  •  280 मील प्रति घंटे की रफ्तार बिना कोई प्रदूषण फैलाए।
  • 120 किलोवाट की टी-शेप बैटरी। 
  •  4 मोटरें चारों पहियों को देंगी अलग-अलग टॉर्क। 
  •  5 रेडिएटर वाला कूङ्क्षलग सॢकट। 
  • 390 एम.एम. के फ्रंट और रियर के लिए कार्बन सिरेमिक की 6 पिस्टन ब्रेक। 
  •   480 किलोमीटर की दूरी तय करेगी एक बार चार्ज करने पर।   
  •  1900 एच.पी. मोटर पावर और 2300 एन.एम. का टॉर्क। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static